“स्याही : जज़्बातों की दवा ” में अलग अलग सोच के लेखकों ने रचना को एक साथ एक किताब में संकलित किया है। अलग अलग सोच के वजह से उनके रचना भी अलग अलग प्रभाव और भाव दिखाई पढ़ता हैं जिस वजह से किताब और भी रोचक हो जाती हैं और पाठकों एक नई ऊर्जा हर लेख में देखने को मिलता हैं जिससे उनको पढ़ने में और भी आनंद आएगा। इसमें दीर्घ और लघु कविताओं के साथ शायरियों का तड़का भी है । कविताओं के साथ साथ शायरियों का छोटा सा तड़का किताब को बहुत ही सुन्दर मोड़ दे रहा हैं । जिस वजह से पाठको को ये और भी आकर्षित कर रहा हैं, यह विभिन्न विषयों पर विभिन्न दृष्टिकोण प्रदान करता है। हम आशा करते हैं कि यह संकलन आपको विषयों पर अलग अलग नज़रिया के साथ पसंद आएगा । पढ़ने का आनंद लें धन्यवाद!
Reviews
There are no reviews yet.