अम्मा शब्द में दुनिया समाई है । मैं माता “अमृतानंदमयी देवी” जी के समाज कार्य से बहुत ही प्रभावित हूँ। आज के युग में भी ऐसे लोग मौजूद है जो अपने सर्वस्व का त्याग कर समाज कल्याण में कार्यरत हैं इस बात से खुशी महसूस होती है। उनसे कुछ करने की चाह निर्माण होती है। माता के कार्य विश्वव्यापी है। वसुदैव कुटुम्बकम की उनकी भावना साकार हो जाएगी। उनसे प्रेरणा लेकर सब को जगत कल्याण का बीड़ा उठाना चाहिए। माता हम सब को अपने आशीर्वाद से कृतार्थ कर दे यही प्रार्थना ।
Reviews
There are no reviews yet.